
मनेंद्रगढ़ कप 2025 का जल्द ही होगा शुभारंभ ग्रामीण टीम को भी दिया जाएगा मौका
मनेंद्रगढ़ :- मनेंद्रगढ़ कप 2025 को लेकर बैठक हुआ जिसमे कमेटी के वरिष्ठ सदस्य द्वारा लिया गया निर्णय कि इस वर्ष मनेंद्रगढ़ कप 2025 में मनेंद्रगढ़ के आसपास की 4 ग्रामीण टीम को भी मौका दिया जाएगा जिसमें लालपुर, चैनपुर, चौघडा , चंवारीडांड भी शामिल होंगे मनेंद्रगढ़ कप 2025 में शामिल होने के लिए कमेटी ने मनेंद्रगढ़ के 22 वार्ड और शामिल किए गए ग्रामीण के सभी कप्तानों को बैठक में आने के लिए सूचित किया है
बैठक रविवार को मनेंद्रगढ़ रेस्ट हाउस में दोपहर 12:00 से रखी गई मीटिंग में सभी वार्ड के कप्तान उपस्थित रहेंगे जिससे मनेंद्रगढ़ कप 2025 वार्ड का टूर्नामेंट को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक अच्छे रूप में संचालित किया जा सके।
राजेश सिन्हा
8319654899