
बकायादारों पर नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई, काटे गए नल कनेक्शन
मनेंद्रगढ़। नगर पालिका मनेंद्रगढ़ ने सम्पत्तिकर, समेकितकर और जलकर बकाया राशि को लेकर सख्ती दिखाई है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी इसहाक खान के निर्देश पर गुरुवार को वार्ड क्रमांक 05 में अवैध नल कनेक्शन व बकायादारों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
नगर पालिका की टीम ने वार्ड में घर-घर जाकर बकाया राशि की वसूली की। जिन उपभोक्ताओं ने कई वर्षों से जलकर, सम्पत्तिकर और समेकितकर का भुगतान नहीं किया था, उनके नल कनेक्शन काट दिए गए। अब तक करीब एक दर्जन बकायादारों पर यह कार्रवाई की जा चुकी है।
सीएमओ इसहाक खान ने कहा कि बकाया करों के कारण नगर के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं और अवैध नल कनेक्शनों की भरमार भी जल संकट का कारण बन रही है। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि समय पर करों का भुगतान करें, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
नगर पालिका का यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
संपादक – राजेश सिन्हा
मो.8319654988