
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के मुख्यालय मंडल स्थिति कार्यालय पर संघ के पूर्व संरक्षक एवं पूर्व सांसद स्व हर्षवर्धन सिंह को उनकी पुण्यतिथि पर की गई श्रद्धांजलि अर्पित
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के द्वारा हर्षवर्धन सिंह के पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए संघ के केंद्रीय अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा ने कहा कि एक सम्पन्न और समृद्ध परिवार में पैदा होने के बाबजूद उन्होंने शोषित,पीड़ित, कमजोर और लाचार लोगों के लिए संघर्ष किया वो अद्भुत एवं अविस्मरणीय है ।माधव प्रसाद शर्मा ने कहा कि स्व हर्षवर्धन ने गरीबों के लिए जिस तरह से प्रशासन और माफियाओं से टकराते थे उसकी कोई दूसरी मिसाल मिलना कठिन है ।संघ के संरक्षक राधेश्याम सिंह ने कहा कि उनके नेतृत्व में हम लोग जनहित के सवालों पर सरकार की नाक में दम कर के रख देते थे। तत्कालीन उप जिलाधिकारी फरेंदा के खिलाफ उनका संघर्ष पूर्वांचल में ज़ुल्म के खिलाफ संघर्ष का अमिट शिलालेख है ।
राधेश्याम सिंह कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री के सत्ता को उन्होंने झकझोर कर रख दिया था ।तत्कालीन उप जिलाधिकारी के खिलाफ उनके आंदोलन को मुख्यमंत्री की शह थी।इसलिए उनकी गिरफ्तारी हुई लेकिन इस गिरफ्तारी को गैर कानूनी करार देते हुए गोरखपुर में तैनात उस समय के मुख्य न्यायिक अधिकारी ने उन्हें पेश होते ही यह कहते हुए जमानत दे दिया कि कोई तो कमजोर लोगों के साथ खड़ा है। क्या आज के दौर में ऐसा संभव है? राधेश्याम सिंह ने कहा कि घुघली – महराजगंज – आनन्द नगर रेलवे लाईन उनके संघर्षों का परिणाम
है ।संघ के संयुक्त महामंत्री एवं प्रवक्ता ए के सिंह ने कहा कि वे विलक्षण प्रतिभा के व्यक्ति थे। हर्षवर्धन और संघर्ष एक दूसरे के पर्यायवाची नाम थे।उनकी उपस्थिति पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रशासनिक अधिकारियों और जनता की पूंजी को लूटने वालों को अपनी सीमा और चौहद्दी में रहने के लिए मजबूर करती थी ।गलत फैसलों पर अपनी ही सरकार के मंत्रियों को कटघरे में खड़ा करने से वे नहीं चूकते थे।उनकी मुखालफत के चलते मुरली देवड़ा को पेट्रोलियम मंत्रालय छोड़ना पड़ा था।हर्षवर्धन के नहीं रहने से आंदोलन शब्द चर्चा से बाहर हो गया है।ए के सिंह ने कहा कि इस इलाके के वे अकेले जनप्रतिनिधि थे जो रेलवे के बेलगाम अधिकारियों को नाथने का काम करते थे ।इस सभा में मुख्यालय मंडल के मंत्री सतीश चंद्र अवस्थी, वी के राय, विश्व प्रकाश मिश्र, आर के शर्मा, देवेंद्र यादव, साहेब यादव, श्याम देव यादव , जोगेंद्र मिश्रा ,ओ पी सिंह, बिक्रम , सुग्रीव सिंह , आसिफ मेकरानी , रमाकर कृष्ण त्रिपाठी, सुदृष्ट सिंह , सुरेश प्रजापति जोगेंद्र मिश्रा बीके राय सतीश अवस्थी राम कृपाल शर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।