जिला अधिकारी के आदेशों को ठेंगा दिखातेभरोहियां ब्लॉक के ग्राम विकास अधिकारी
गोरखपुर विकासखंड भरोहिया में जिला अधिकारी गोरखपुर ने विकास खंड भरोहिया के समस्त कार्यरत ग्राम विकास अधिकारियों का स्थानांतरण अपने ही ब्लॉक में कलस्टर के तहत जुलाई माह में ही किया गया था। अगस्त महीना समाप्त होने को है और जिलाधिकारी महोदय के आदेश दिनांक 16 -07-2022 का अनुपालन अभी तक नहीं हो पाया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आधा दर्जन ग्राम विकास अधिकारी जुगत में है कि अपने पुराने ग्राम पंचायत पर ही कार्यरत रहे। पुराने तैनाती स्थलों से जहां इन कर्मचारियों का मोहभंग नहीं हो रहा है। वही अंगद के पांव की तरह अपना पैर जमाये रखे हुए हैं। जिसका प्रमाण है कि जिलाधिकारी का आदेश भी इनके लिए कोई मायने नहीं रखता है। इस संबंध में कई बार खंड विकास अधिकारी मौखिक एवं लिखित रूप से सभी ग्राम विकास अधिकारी को कलस्टर के हिसाब से कार्यभार ग्रहण करने के लिए पत्र लिखा गया। लेकिन यह कर्मचारी अपने रसूख के दम पर पुराने ग्राम पंचायतों में जमे हुए हैं। नए कर्मचारी को चार्ज नहीं दे रहे हैं। इस संबंध में एडीओ पंचायत भरोहियां से बात करने पर उन्होंने बताया 6 ग्राम विकास अधिकारी अपने मूल तैनाती स्थल से चार्ज नहीं दे रहे हैं। चार्ज नहीं देने से ग्राम पंचायतों का विकास कार्य रुका हुआ है।वही नए तैनाती स्थल पर स्थानांतरण होके आए हुए कर्मचारी चार्ज नहीं मिलने से भटक रहे हैं।
राजेश सिन्हा