
जिले का प्रमुख उद्योग, साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन हेतु समस्त सुविधाएं प्रदान करता है
मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस जिले का प्रमुख उद्योग साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड हसदेव क्षेत्र खिलाड़ियों को खेल मैदानों के अतिरिक्त खेल सुविधाएं खेल सामग्री के साथ ही साथ विभिन्न प्रकार से प्रोत्साहन प्रदान करता है. इसी प्रकार रेलवे क्षेत्र में खिलाड़ियों को अच्छे खेल मैदान खेल सुविधाएं तथा खिलाड़ियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं रेलवे प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाती रही हैं जिसके फल स्वरुप मनेंद्रगढ़ रेलवे में कार्यरत शुभम बसोंने ने रायपुर में आयोजित शतरंज स्पर्धा में कल तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
यह उल्लेखनीय है कि गत वर्ष जन जागृति मनेंद्रगढ़ तथा मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ द्वारा खेल दिवस के अवसर पर, आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांत अध्यक्ष अरविंद अवस्थी ने अपने आशीष वचन में कहा था कि शुभम विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं।एक न एक दिन पूरे प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर जरूर रोशन करेंगे।कल पुन:खेल दिवस है. हमें सूचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि मनेंद्रगढ़ विकासखंड के 10 बालक ,बालिकाएं ,संभाग स्तरीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता में कोरिया जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। 6 सितंबर २२ से मनेंद्रगढ़ जिला स्वतंत्र रूप से अस्तित्व में आ जाएगा । इसके साथ ही मनेंद्रगढ़ जिले में शतरंज के प्रचार प्रसार ,शतरंज के विकास ,शतरंज के प्रशिक्षण साथी साथ शतरंज की विभिन्न प्रकार की प्रतिस्पर्धा में सम्मिलित होने हेतु , स्थानीय खिलाड़ियों को और भी अधिक अवसर प्राप्त हो सकेंगे। शतरंज की विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित होने के कारण अखिल भारतीय शतरंज संघ द्वारा आयोजित “चैस इन स्कूल” नामक योजना का क्रियान्वयन संस्था द्वारा किया जा सकेगा.
इस वर्ष कोरिया जिले की अंडर -14,शतरंज स्पर्धा में मनेंद्रगढ़ से शतरंज के खिलाड़ी सरदार आरदीप सिंह ने विजेता का खिताब जीता है .इसी प्रकार अंडर-19 बालिका वर्ग में कुमारी रानी ने समूह की विजेता है।
अखिल भारतीय शतरंज संघ द्वारा महाबलीपुरम में चेस ओलंपियाड का आयोजन किया गया था । फलस्वरूप केवल शहरी क्षेत्र ही नहीं वरन ग्रामीण अंचलों में, वनांचल में ,कोयलांचल में ,शतरंज के प्रति उत्सुकता एवं जिज्ञासा का वातावरण देखा जा रहा है। हम लोग यह आशा करते हैं कि, आगामी कुछ वर्षों में, इस पूरे वनांचल से ,इस कोयलांचल से प्रतिभाओं को परिमार्जित करने में, मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ एक मंच का कार्य करेगा । समस्त खिलाड़ियों को विभिन्न प्रकार की सुविधाओं प्रदान करना संस्था का मुख्य लक्ष्य होगा। खिलाड़ियों को अपनी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर , सरलता से प्राप्त हो सकेगा।
राजेश सिन्हा