
छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट “का चौथा
रायपुर राजधानी रायपुर में आयोजित हो रही “छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट “का चौथा चक्र जारी हैं। 10 चक्रों में संपन्न होने जा रही इस टाइटल होल्डर टूर्नामेंट में 2000 से अधिक इलो रेटिंग के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. जिनमें 15 देशों से कुल 128 खिलाड़ी शामिल है।
इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ से इंटरनेशनल मास्टर श्रीनाथ राव ,सी एम रविकुमार, सी एम विनोद शर्मा, एस धनंजय, ए जी एम स्पर्श खंडेलवाल व शेख इदु चुनौती दे रहे है।
*छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा ने आज टूर्नामेंट हॉल मैं पधार कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया*
श्रीनाथ राव नेपाल के फीडे मास्टर रूपेश जायसवाल को,एस धनंजय ने कोलंबिया की वूमेन इंटरनेशनल मास्टर एंजेला को,विनोद शर्मा ने बांग्लादेश की वूमेन इंटरनेशनल मास्टर सुल्ताना शिरीन को पराजित किया वही रविकुमार ने अपने हमवतन खिलाड़ी कैंडिडेट मास्टर कुशाग्र मोहन को ड्रा पर रोका।
टॉप 5 बोर्ड के नतीजे इस प्रकार है
पहले टेबल पर ग्रैंडमास्टर गर्जिया के सुलैया लेरान व भारत के इंटरनेशनल मास्टर नितीश बेलूरकर के मध्य किंग्स इंडियन अटैक से खेली गई बाजी में सुलैया ने 25 वीं चाल में अपने रूक के बदले नितीश के दोनों नाईट पीट लिए तथा चालों की सटीक गणना कर दो प्यादों की बढ़त लेते हुए उन्हें अपने प्रतिद्वंद्वी को हार मानने के लिए मजबूर कर दिया।
दूसरे टेबल पर रूस के ग्रैंडमास्टर बोरिस व भारत के इंटरनेशनल मास्टर एस नितिन के बीच मुकाबले में बोरिस ने जीत हासिल की । सेमी अवोर्बोख सिस्टम से खेली गई इस बाजी में बोरिस ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए 20 वीं चाल में अपने क्वीन का सेक्रिफाइस किया और अगली तीन चालों में ही नितिन के क्वीन को पीटकर मोहरे की भरपाई कर ली। बोरिस ने अपने दोनों बिशप के सुंदर कॉम्बिनेशन से एक मोहरे की स्पष्ट बढ़त लेकर बाजी अपने पक्ष में कर ली।
तीसरे टेबल पर भारत के ग्रैंडमास्टर सप्तर्षि राय व पोलैंड के ग्रैंडमास्टर माइकल के बीच हुए रोचक मुकाबले में माइकल ने अपने पान को क्वीन के रूप में प्रमोट कर सप्तर्षि को हार मानने के लिए विवश कर दिया।
चौथे टेबल पर भारतीय ग्रैंडमास्टर गुससिन हिमाल व भारत के ही इंटरनेशनल मास्टर आरण्यक घोष ने 17 वीं चाल में आपसी समझौते से बाजी ड्रा कर आपस मे आधे-आधे अंक बांट लिए।
इस टूर्नामेंट में 15 ग्रैंडमास्टर्स ,3 वूमेन ग्रैंडमास्टर्स,23 इंटरनेशनल मास्टर्स,17 वूमेन इंटरनेशनल मास्टर्स,16 फीडे मास्टर्स,3 वूमेन फीडे मास्टर्स,9 कैंडिडेट मास्टर्स व एक वूमेन कैंडिडेट मास्टर्स के शामिल होने से मुकाबला काफी रोचक व कठिन हो गया है।
राजेश सिन्हा