छत्तीसगढ़ राज्य शतरंज संघ के तत्वाधान में आयोजित”मुख्यमंत्री न इंटरनेशनल ग्रैंड मास्टर्स चेस टूर्नामेंट” में आज के अतिथि के रूप में संचालक खेल एवं युवा कल्याण सुश्री श्वेता सिन्हा ने होटल ग्रैंड इंपीरिया में प्रतियोगिता स्थल का भ्रमण किया।
छत्तीसगढ़ राज्य शतरंज संघ के तत्वाधान में आयोजित मुख्यमंत्री टॉफी अंतरराष्ट्रीय ग्रेड मास्टर शतरंज स्पर्धा के आठवें चक्र में शीर्ष वरीयता प्राप्त जॉर्जिया के ग्रैंड मास्टर पांनसुलैया लेवान 7.5 अंक के साथ प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान बनाए हुए हैं
दूसरे स्थान पर मंगोलियन ग्रेड मास्टरबैचूलून, अंतर्राष्ट्रीय मास्टर अजय कार्तिक जॉय कुमार इरान के तहबाज अराश 6_6 अंक बनाकर चल रहे हैं. रसिया के grand मास्टर बोरस सेबेचेन्कों 6 अंक बना लिए हैं। वीआईपी रोड स्थित ग्रैंड इंपीरिया के सभागार में चल रही स्पर्धा में शीर्ष टेबल आज पर प्रथम वरियता प्राप्त जॉर्जिया के ग्रैंड मास्टर पनसुलैया लेवान भारत के अंतरराष्ट्रीय मास्टर मोहम्मद नुबैरशाह शेख के मध्य मॉडर्न बिनानी डिफेंस पद्धति से बाजी की शुरुआत हुई जॉर्जियन ग्रैंड मास्टर ने काफी आक्रमक रुख अपनाते हुए अपने राजा की सुरक्षा को छोड़ अंतरराष्ट्रीय मास्टर को काफी मौका दिया परंतु 27 वी चाल में मोहम्मद जुबेर साह शेख ने गलती कर दी जिसका फायदा उठाकर शीर्ष वरीयता प्राप्त ग्रैंड मास्टर ने अपने खेल कौशल का परिचय देते हुए वरीय grand मास्टर ने अपने खेल कौशल का परिचय देते हुए हाथी और घोड़े के विरुद्ध हाथी और ऊंट के अंत खेल में 67 भी साल तक चले खेल में जीत हासिल कर शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं
दूसरे टेबल पर अंतरराष्ट्रीय मास्टर अजय कार्तिकेयन 5.5 अंक ने सफेद मोहरों से खेलते हुए e4 सेवा जी की शुरुआत की जिसका जवाब मंगोलिया के ग्रैंड मास्टर बैचूलून सेगमेड 5.5 अंक ई 5 दिया। इटालियन ओपनिंग के नाम से प्रसिद्ध इस ओपनिंग में शुरुआती चालों में ही काफी आक्रमक रवैया अपनाया गया दोनों ही खिलाड़ियों एक दूसरे के राजा पर आक्रमण कर दिया काफी घात प्रतिघात के पश्चात दोनों ही खिलाड़ियों के पास जीत के लिए अपर्याप्त मोहरे बचे और दोनों ड्रॉ पर सहमत हो गए।
तीसरे बोर्ड पर तीसरे बोर्ड पर अंतरराष्ट्रीय मास्टर जयकुमार शेटे 5.5 वा ईरान के अंतर्राष्ट्रीय मास्टर शहबाज अराज 5.5 अंक के मधु गेम बिट डिनाइड भेरिए शन की बाजी में ईरानी मास्टर शहबाज ने प्रारंभिक चालू में ही वजीर को लड़ा दिया जिससे बाजी अंत खेल की ओर जाने लगी भारतीय मास्टर जयकुमार ने विसाद के मध्य में अपनी पकड़ बनानी आरंभ कर दी यह देख कर सहवाग ने 16 भी चाल पर एक पैदल बलिदान करके वाजी को एक तरफा करने का प्रयास किया परंतु भारतीय मास्टर्स जयकुमार ने सेंटर पर ही कब्जा बनाए रखने के लिए पैदल को नहीं मारा और ऑपोजिट कलर बिशप के अंत खेल की ओर बाजी को ले गए इस तरह की बाजी में ज्यादातर परिणाम बराबरी पर ही है छूटता है इस बात को दोनों ही अंतरराष्ट्रीय मास्टर ने समझते हुए एक तीसरी चाल में बाजी ड्रॉ पर सहमत हो गए।
इस इस वर्धा के खेल में वर्तमान अंडर १४ वर्ल्ड चैंपियन ए आर ईलम पार्थी ने भी अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। पांचवें के लिए जारी है।
वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय महिला शतरंज विजेता grand मास्टर दिव्या देशमुख 4:.5 अंक को आज पोलैंड के grand मास्टर माइकल क्रेसन्कोव ४.५अंक के विरुद्ध शानदार खेल के बावजूद हार का सामना करना पड़ा।
छत्तीसगढ़ के एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय मास्टर श्रीनाथ राव 3.5 अंक लेकर वही तो महितोज देव ३.५ अंक को एक रोमांचक मुकाबले में ही हराकर कदम बढ़ाया।
पानेसर वेदांत ५ अंक और अंतर्राष्ट्रीय मास्टर आरोयण्यक दास ५ अंक के मध्य बाजी बराबरी पर छूटी। जबकि मित्रक गुहा grand मास्टर ने वियतनाम के ग्रेड मास्टर ग्वेन होता ५ अंक को हराकर अपने 6 अंक करके आगे बढ़ गए grand मास्टर श्याम सुंदर 4.5 अंक ने अंतरराष्ट्रीय मास्टर व्ही ए राजेश आज अंक को परास्त कर दिया।
राजेश सिन्हा