दो घरो मे चोरी से ग्रामीणों में दहशत पीपीगंज थाना क्षेत्र घटना
गोरखपुर पीपीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रमवापुर में बीती रात चोरों ने दो घरो में धुस कर समान एवं गहनें चुरा कर फरार हो गए।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात गांव के ही गणेश यादव व दिनेश कुमार पुत्र मदन गांव के उतरी छोर पर खेत में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। गणेश यादव पुलिस विभाग में कार्यरत हैं भाई दिनेश घर पर रहकर व्यवसाय करते हैं।बीती रात परिवार के साथ खाना खाकर घर के बाकी कमरों में ताला लगाकर सोने चले गए रात में चोरो ने घर में घुस कर नगदी सहित चार लाख मुल्य के गहने एवं कपड़े चुरा कर फरार हो गए। सुबह उठने पर परिवार को जानकारी हुई तो घर वाले एवं गांव के लोगों ने देखा कि पांच सौ मीटर की दूरी पर चोरों ने बक्से को तोड़कर सारा सामान चुरा लिया। गांव के ही राम ललित सिंह के वहां भी चोरों ने नगदी सहित छठ पर्व पर खरीदें गये कपड़े को चुरा कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।