महायोगी गोरखनाथ विश्विद्यालय एवं इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के मध्य हुआ करार
गोरखपुर सहजनवा आईजीएल एवं महायोगी गोरखनाथ विश्विद्यालय के मध्य मेमोरंडम आफ अंडरस्टैंडिंग हस्ताक्षरित किया गया। इस समझौता पत्र पर हस्ताक्षर विश्विद्यालय की तरफ से कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल बाजपेयी एवं कंपनी की तरफ से बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने किया और उक्त समझौते के समय कुलसचिव डॉ प्रदीप कुअंर राव जी,की गरिममयी उपस्थिति में हुवा। इस करार से जहा जैविक, तकनिकी , रसायन तकनिकी एवं कृषि इत्यादि क्षेत्रो में परस्पर सहयोग करते हुए नए मानकों को स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है,और इसका सीधा लाभ पूर्वांचल एवं देश की जनता को होगा। समुचित सरकार का उद्देश्य है की शिक्षा के साथ साथ उद्दमिता को बढ़ाया जा सके जिससे छात्रों का उद्देश्य शिक्षा प्राप्ति के बाद नौकरी की प्राथमिकता की बजाय उद्योगों की स्थपना पर रहे तथा अधिक से अधिक रोजगार उत्त्पन करने पर ध्यान केंद्रित रहे। विश्विद्यालय अपने बच्चो को पाठ्यक्रम शिक्षा के साथ साथ ही उद्योगों में आने वाली व्यहारिक समस्याओं के निदान हेतु भी कार्य कर रहा है और सभी छात्रों के बेहतर भविष्य और तकनिकी ज्ञानो को अर्जित कराने में आईजीएल अग्रणी भूमिका निभा रही है ।आज पूर्वांचल एवं प्रदेश में आईजीएल ग्रेन आधारित आसवानी में अग्रिम भूमिका अदा कर रही है।चाहे तकनिकी छात्र हो या कला संकाय के छात्र हो आईजीएल सबके लिए सुगम मार्ग प्रस्सत करने में लगी है।आईजीएल बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में लगातार जनपद एवं पूर्वांचल का नाम रोशन कर रही है। कंपनी के तरफ से इस कार्यक्रम के सयोजक वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा रहे और विश्विद्यालय की तरफ से उप कुलसचिव डॉ श्रीकांत एवं विजय जी रहे। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा की निसंदेह बिजनेस हेड और कुपति तथा कुलसचिव के मार्गदर्शन में दोनों संसथान अपना सम्पूर्ण योगदान देंगे और जल्द ही दोनों संसथान मिलकर कुछ नया कीर्तमान स्थापित करेंगे।
राजेश सिन्हा