आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में शहीद आर बी सिंह इंटर कालेज में विशाल निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ
गोरखपुर सहजनवा इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में कालेसर स्थित शहीद आर बी सिंह इंटर कालेज (पिपरौली रोड ) में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन हुवा। इस आयोजन के मुख्य अथिति आईजीएल के व्यपार प्रमुख एवं उत्तर प्रदेश डिसटलरी एसोसिएशन के अध्यक्ष एस के शुक्ल रहे और विशिष्ट अतिथि शाही गोलबल अस्प्ताल के चेयरमैन डॉ शिव शंकर शाही एवं उनकी पत्नी डॉ सीमा साही के साथ कालेज के प्रबंधक सत्यवान सिंह रहे।आज प्रातः 9 बजे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करके विधिवत शुभारम्भ किया गया। एक दर्जन से अधिक कुशल चिकित्सको टीम इस शिविर में शामिल रही और यह शिविर आईजीएल संस्था के तत्वाधान में तथा शाही ग्लोबल अस्पताल , एवं बाबा विश्वनाथ पशुपति नाथ नेत्र चैरिटेबल अस्पताल के सहयोग से कालेज परिसर में आयोजित किया गया। एस के शुक्ल द्वारा विशेष शिविर तौर पर छात्रों एवं ग्रामीणों के लिए समर्पित था।क्योंकि अकसर परीक्षा के समय में काफी तनाव छात्रों में आ जाता है जिसके परिणाम स्वरूप बच्चो में कई गंभीर बीमारिया हो जाती है। इन्हीं को दूर करने और उनके उज्जवल भविष्य हेतु यह स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था।इसके साथ ही एस के शुक्ल द्वारा छात्रों को परीक्षा में तनाव न लेने और उससे बचने के भी उपाय बताए गए तथा परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु मोटीवेट भी किया गया। इसके साथ ही कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कहा की यह कालेज जिनके नाम पर है उन्होंने देश की मान और प्रतिष्ठा को बचाने हेतु अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था, और ऐसे वीर योध्या को देश सदैव स्मरण रखेगा।शिविर में कुल २५५लोगो का परीक्षण हुआ,शिविर में १०० से अधिक छात्रों एवं छात्राओं का स्वास्थ्य परिक्षण किया गया और उनके बीमारियों के अनुसार मुफ्त में दवा दिया गया, और इसके साथ ही १०० ग्रामीण महिलाओं के स्वास्थ्य का परिक्षण डॉ सिमा शाही ने किया और मुफ्त में दवा प्रदान किया,तथा ५५ पुरुषो का भी स्वास्थ्य परिक्षण हुवा, शिविर में बीपी ,शुगर , मोटापा ,ईसीजी ,नेत्र परिक्षण एवं जनरल स्वास्थ्य परिक्षण इत्यादि जांच किये गए। कालेज के प्रबंधक सत्यवान सिंह ने आईजीएल संस्था के बिजनेस हेड एस के शुक्ल को पूर्वांचल का गांधी कहा और धन्यवाद दिया , और प्रधानाचार्य ने बुके देकर एस के शुक्ल जी का स्वागत किया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने कालेज के उपस्थित सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के प्रति आभार जताया और साथ दोनों अस्पतालों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल ने आतिथ्य परिचय दिया। बलवंत सिंह , डॉ वीके सिंह , डॉ गोबिंद ,वीरेंदर कुमार ,मनीष गुप्ता उदयवीर,निशा संजय सिंह,बंटी ,डॉ कमलेश सिंह शब्बीर अहमद अशोक सुनील यादव, डॉ रमाकांत दिवेदी,अमर सिंह,चंदन राव,कौशल्या देवी,कुसुम सिंह,जगन प्रसाद,पवन मिश्रा के साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
संपादक – राजेश सिन्हा