
सदर सांसद गोरखपुर के बड़े भाई रामकिशन शुक्ला का निधन, सांसद प्रतिनिधि भरोहियां ने जताया शोक
गोरखपुर पीपीगंज रवि किशन शुक्ला के बड़े भाई रामकिशन शुक्ला का अचानक हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। अभिनेता के भाई ने मुंबई के नानावटी अस्पताल में दोपहर 12 बजे अंतिम सांस ली। इस दुखद खबर की जानकारी भी खुद रवि किशन ने अपने सोशल अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट कर दी है। रामकिशन शुक्ला की आज दोपहर में अचानक तबीयत बिगड़ी सीने में दर्द होने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पिछले 18 वर्षों से वे रवि किशन प्रोडक्शन का काम देख रहे थे। तीन भाइयों में दूसरे नंबर के रामकिशन का एक 25 वर्षीय पुत्र है। सांसद प्रतिनिधि भरोहियां ने बताया क्षेत्र की जनता उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
संपादक – राजेश सिन्हा