अश्लील वीडियो वायरल होने से छात्रा और परिवार सदमे में मामला चिलुवाताल थाना क्षेत्र का
गोरखपुर के चिलुवाताल थाना क्षेत्र में एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की का अश्लील वीडियो दिखाया जा रहा है। इस अश्लील वीडियो से छात्रा और उसका परिवार सदमे में है।
चिलुवाताल थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक विद्यालय में छात्र छात्रा एक साथ ही पढ़ते है। जिसमें छात्र ने छात्रा का एक वीडियो बनाकर के उसको एडिट कर वायरल कर दिया। इसके पहले छात्र ने छात्रा का अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी जिस पर छात्रा के मना करने पर युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा। और छात्रा के मना करने पर युवक ने वीडियो को वायरल कर दिया।जब इसकी जानकारी छात्रा तक पहुंची तो उसके होश उड़ गए। यह बात अपने परिजनों को बताया जिसे परिजनों ने चिलुआताल थाना क्षेत्र में युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक के खिलाफ अश्लील वीडियो वायरल करने और ब्लैकमेल करने, धमकी देने के आरोप में युवक के खिलाफ धारा 504 ,506 एवं आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।इस संबंध में जब थाना प्रभारी चिलुआताल से बात की गई उन्होंने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्दी ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा इसके लिए टीम लगा दी गई है।