अज्ञात वाहन के ठोकर से मासूम की दर्दनाक मौत
गोरखपुर पीपीगंज नगर पंचायत के जसवल मार्ग पर शनिवार को माँ के साथ अज्ञात वाहन के ठोकर से मासूम की दर्दनाक मौत सूचना पाकर पहुँची पीपीगंज की पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार पीपीगंज नगर पंचायत के जसवल मार्ग पर तिघरा गाँव के पास बाजार से घर जा रही अंजलि पुत्री महेंद्र तिवारी उर्म 9 वर्ष तेज रफ्तार वाहन की चपेट मे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई अजंलि कक्षा – 3 की छात्रा थी माँ बाप के साथ तिघरा के सपहिया टोला पर रहती थी मौत की खबर पाकर अजंलि के परिवार के परिजनों का बुरा हाल है खबर पाकर अजंलि के घर मां बाप से मिले पहुँचे युवा नेता चंदन सिंह “सोनू” परिवार लोगो ढाढस बढ़ाया एवं संवेदना व्यक्त किया ।
संपादक – राजेश सिन्हा