
आईजीएल के चेयरमैन उमाशंकर भरतीया एवं एस के शुक्ल ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल हुए
गोरखपुर सहजनवा इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड गोरखपुर के चेयरमैन उमाशंकर भरतीया एवं बिजनेस हेड एस के शुक्ल लखनऊ में आयोजित इन्वेस्टर समिट में शामिल हुए और बीती शाम को मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित रात्रि भोज में शिरकत किया।इस भोज में आईजीएल के सीएमडी,बिजनेस हेड और वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा भी रहे। आईजीएल द्वारा इस वित्तीय वर्ष में १५०करोड़ का निवेश किया जाएगा और इस निवेश हेतु एम भी राज्य सरकार से हताक्षरित किया गया है इसके पूर्व में भी आईजीएल द्वारा भारी निवेश पूर्वांचल में किया गया है।आईजीएल के सीएमडी और बिजनेस हेड को राज्य अतिथि का दर्जा मिला था और उनके ठहरने और एयरपोर्ट से ही लाने ले जाने के लिए बकायदा सरकार द्वारा उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा,एवं नवीन कुमार नियुक्त किए गए थे,इस समिट में विश्वभर के उद्योगपति तथा, अधिकारी शामिल रहे, सबने एक स्वर में कहा की भारत शसक्त हो रहा है और भारत को शसक्त बनाने में उत्तर प्रदेश का बड़ा योगदान है। आईजीएल आज पूर्वाचल में जहा शिक्षा, स्वास्थ्य , स्वच्छता,रोजगार, स्किल डेवलपमेंट पर तेजी से कार्य कर रही है वही दूसरी ओर विश्वविद्यालयों के साथ मिलकर पूर्वांचल के किसानों की आय बढ़ाने और छात्रों को उद्योगों की तकनीकी सिखाने का भी कार्य कर रही है। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सराकर के प्रति आभार जताया और कहा की सरकार के इस कदम से जरूर उत्तर प्रदेश बदलेगा और नई इबारत लिखेगा।
संपादक – राजेश सिन्हा