महाशिवरात्रि पर भारत परिषद द्वारा पूर्वांचल का नाम रोशन करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को किया जाएगा सम्मानित
गोरखपुर उत्तरप्रदेश // भारत परिषद द्वारा फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत देवरिया जिले सहित पूर्वांचल के नाम को रौशन करने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को ग्राम सिरिसिया पांडे गौरी बाजार में दिनांक 18 फरवरी 2023को महाशिवरात्रि के दिन सम्मानित किया जाएगा।
इस संबंध में बताते हुए परिषद के संस्थापक सदस्य एवं मजदूर नेता अरविंद कुमार सिंह ने बताया है कि सम्मानित किए जाने वाले विशिष्ट हस्तियों में पद्म प्रोफेसर विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, ले जनरल रविन्द्र प्रताप साही, उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, प्रकाश मणि त्रिपाठी, कुलपति इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जन जातीय विश्वविद्यालय अमर कंटक मध्यप्रदेश, डा के पी कुशवाह , पूर्व प्रधानाचार्य बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर, डा तेज प्रताप सिंह, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद् अजय कुमार त्रिपाठी, संरक्षक शहीद अमित त्रिपाठी स्मारक संस्थान, अरविन्द कुमार सिंह, ट्रेड यूनियन ऐक्टिविस्ट तथा ग्रामीण अंचल की प्रतिभावान बेटियां और बुजुर्ग शामिल हैं ।
अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि करोना की आपदा के कारण यह समारोह पिछले कई वर्षों से नहीं हो पाया था जिसे भारत परिषद की ओर पुनः शुरू किया जा रहा है ।उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व न्यायधीश चंद्र भूषण पांडे करेंगे ।अरविंद कुमार सिंह ने स्थानीय जनता सहित सभी से अपील किया है । कार्यक्रम में शामिल होकर सम्मानित होने वाले विभूतियों के जीवन से प्रेरणा लें ।
संपादक- राजेश सिन्हा