
पितेश्वरनाथ भरोहिया में जलाभिषेक के लिए उमड़ी भक्तो की भीड
भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह का दिन
गोरखपुर पीपीगंज भरोहिया— महाशिवरात्रि के पर्व पर इस साल त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है।जिससे यह पर्व इस बार बेहद खास माना जा रहा है। कुंभ राशि में न्याय के देवता शनि के साथ ग्रहों के देवता सूर्य, चंद्रमा के साथ विराजेंगे, जो अति दुर्लभ संयोग माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर के 2.30 बजे के बाद पितेश्वरनाथ भरोहिया में जलाअभिषेक कर पूजा अर्चना की। जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान व अन्य अधिकारियों से मेला में व्यवस्था पर चर्चा कर दिशा निर्देश दिए।बाबा पितेश्वरनाथ मंदिर भरोहिया में आकर्षक लाइटिंग के साथ पर्व को लेकर नई साज-सज्जा की गई है । योगी सेवक अमित सिंह मोनू ने बताया महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर हिंदू धर्म ग्रंथों में बहुत सी कहानियां वर्णित की गई है। इस परम् दिवस पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह उल्लेखित है । फाल्गुन चतुर्दशी तिथि पर भगवान शिव ने बैरागी छोड़कर माता पार्वती के संग विवाह करके गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था। इसी वजह से हर वर्ष फाल्गुन चतुर्दशी तिथि को भगवान शिव और माता पार्वती के विवाह की खुशी में महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है। मंदिर पुजारी गोपीनाथ ने बताया इस दिन भगवान शिव की हृदय से पूजा अर्चना करने से तमाम तरह की वैवाहिक जीवन से जुड़ी परेशानियां दूर होती है और दांपत्य जीवन में सुख समृद्धि आती है। महादेव के भक्त परमेश्वरी सिंह ने बताया महादेव त्रिकालदर्शी स्वयं शंभू हैं। आरपीएफ नकहा से एस आई छविनाथ यादव गेट संख्या 14 सी पर मुस्तैद दिखे।महाशिवरात्रि मेला को लेकर पीपीगंज थाना अध्यक्ष दीपक सिंह, थाना गिड़ा, चिलुआताल,कैंपियरगंज व अन्य थाना व मंदिर समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइन लगाकर जलाअभिषेक की व्यवस्था गई है।