साइकिल चुराते रंगे हाथ पकड़ा गया चोर, लोगों ने की जमकर पिटाई, किया पुलिस के हवाले
गोरखपुर पीपीगंज थाना क्षेत्र में साइकिल चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही है।इस दौरान लोगों ने एक साइकिल चोर को पकड़ जमकर पिटाई कर दिया। एमडी सीआईटी कंप्यूटर सेंटर बापू आई टी आई के पीछे छात्रा की साइकिल चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोमवार को दोपहर 12 बजे पर एक युवक को साइकिल चोरी कर भाग रहा था।इस दौरान कुछ लोगों ने खदेड़कर एक चोर को पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी।चोर की पिटाई देखने को लेकर काफी संख्या में लोग जुट गए।चोर की पिटाई के बाद आक्रोशित भीड़ ने चोर को बापू आई टी आई के पास बैठा लिया।इस दौरान कुछ बुद्धिजीवियों ने पीपीगंज थाना को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को पीपीगंज थाना ले गई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।
संपादक- राजेश सिन्हा