नेशनल फेडरेशन आफ रेलवे मेन की 236 राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज उत्तर रेलवे के पंचकुईया स्थित सभागार में सम्पन्न हुई
नई दिल्ली उत्तर रेलवे के पंचकुइया स्थित सभागार में बैठक की अध्यक्षता फेडरेशन के अध्यक्ष गुमान सिंह ने किया।इस बैठक में सभी क्षेत्रीय रेलों से लगभग 150 कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए हैं।यह बताते हुए पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ की ओर से नामित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रामकृपाल शर्मा ने बताया कि फेडरेशन में, नेशनल पेंशन योजना,निजीकरण, निगमीकरण, कर्मचारियों की व्यापक पैमाने पर कमी, रेलवे बोर्ड द्वारा जारी विभागीय चार्टर की अनदेखी, ट्रेड टेस्ट कैलेंडर का नहीं जारी होना और बजट की कमी का बहाना बना कर भत्तों के भुगतान पर रोक लगाए जाने पर बहस होगी तथा रेल मंत्रालय के समक्ष ये सारे मुद्दे स्थाई निदान के लिए रखे जाएंगे ।उन्होंने कहा आज की बैठक में इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी बड़े पदाधिकारियों का स्वागत किया गया ।रामकृपाल शर्मा ने बताया कि लोको पायलट कैटेगरी को ग्रेड पे 4600 , रेलवे अस्पतालों में कार्यरत आपरेशन थियेटर सहायकों को ग्रेड पे 4200 देने, डाटा सेंटर के कर्मचारीयों की सेवा शर्तें बनाने और रेलवे बोर्ड के आदेश के आलोक में 4800 तथा 5400 ग्रेड की सूची सभी क्षेत्रीय रेलों में शिघ्र से शिघ्र जारी करने पर चर्चा किया जाएगा ।
रामकृपाल शर्मा ने इस बैठक के माध्यम से रेलवे बोर्ड से मांग किया है कि ग्रुप सी और डी कर्मचारियों को भी 6 सेट सुविधा पास दिया जाए तथा सेवा निवृत्त को कम से कम 3 सेट उपलब्ध कराया जाए ।उन्होंने कहा कि इस बैठक में डा एमराघवैया ,महामंत्री एन एफ आई आर द्वारा मिले संदेश को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल सदस्य अपने अपने जोनल रेलवे में पहुंचाने का काम करेंगे ।रामकृपाल शर्मा ने बताया कि एन एफ आई आर के राष्ट्रीय महामंत्री डा राघवैया ने अंतरराष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के एशिया पैसिफिक के महासचिव सोयो याशिदो को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।