संगठन रेल कर्मचारियों के मुद्दों को रेल प्रशासन के सामने बहुत शिद्दत के साथ उठाते हैं माधव प्रसाद शर्मा
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के संगठन मंत्री डी के तिवारी एवं देवेंद्र यादव ने बताया है। नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन के महामंत्री डा एम राघवैया जी ने अपने सभी संबद्ध जोनल इकाइयों को पत्र लिखकर कर निर्देश दिया है। संगठन की सदस्यता को 80% करने का हर संभव प्रयास करें ।डी के तिवारी ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा और महामंत्री विनोद कुमार राय निरंतर इस प्रयास में लगे हुए हैं । डॉ राघवैया एक ऐसे ट्रेड यूनियन नेता हैं। जिसका हर एक पल मजदूरों के भलाई और उनकी सेवा शर्तों को बेहतर बनाने के लिए समर्पित है ऐसे नेता पर कोई भी गर्व महसूस कर सकता है । देवेंद्र यादव ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ, एन एफ आई आर की बातों और नितियों को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए कृत संकल्पित है ।हमने इस दिशा में बहुत मजबूती और सार्थकता से काम भी किया है।जिसका परिणाम रेलवे के कर्मचारी देख और महसूस कर रहे हैं ।उन्होंने कहा कि हम कर्मचारियों के मुद्दों को रेल प्रशासन के समक्ष बहुत शिद्दत के साथ उठाते हैं।रेल प्रशासन को अपने आखाड़े में आने के लिए मजबूर करते हैं।हम एक हार्ड बारगेनर के रूप में जाने पहचाने जाने लगे हैं तभी तो पी आर के एस और एन एफ आई आर, रेल कर्मचारियों का भरोसा जीतने में कामयाब हुआ है ।नेता द्वय ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ अपने राष्ट्रीय नेता की कसौटी पर पूरी तरह से खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करेगा, ऐसा हम हवा में नहीं कह रहे हैं ।इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए हमारे पास बहुत ही प्रतिबद्ध लोगों की टीम है।जो रेलवे के किसी भी अन्य संगठन के पास नहीं है ।
संपादक- राजेश सिन्हा