
पी आर के एस के अध्यक्ष के द्वारा रेल कर्मचारियों के 18 महीने के भत्ते व एरियर रोके जाने का किया आलोचना
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा ने कोवीड के दौरान रोके गए 18 महिने के भत्ते का एरियर नहीं देने के केंद्र सरकार के निर्णय की आलोचना किया है । उन्होंने कहा कि 13 मार्च को सासंद सी लालरोसंगा के प्रश्न संख्या 1371 का उत्तर देते सरकार (वित्त राज्य मंत्री) ने संसद में कहा , कि कोवीड आपदा के दौरान कल्याणकारी उपायों को जारी रखने के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को फ्रीज किया गया था।जिससे सरकार पर वित्तीय दबाव कम किया जा सके इसके भुगतान से वित्तीय असंतुलन पैदा होगा इसलिए इसका भुगतान संभव नहीं है ।माधव प्रसाद शर्मा ने कहा कि सरकार कह रही है कि 34402 करोड़ ,फ्रीज की रकम से देश की जनता का उपचार किया गया ,यह कितनी आश्चर्यजनक बात है कि जो सरकार क्रोनी कैप्टलीस्ट मित्रों के लाखों करोड़ रुपए माफ कर रही है और इस सवाल पर जबाब देने में संसद में कन्नी काट रही है और दूसरी ओर डी ए के सवाल पर तुरंत नकारात्मक उत्तर दे देती है ।माधव प्रसाद शर्मा ने इस सरकार की नीतियों को मजदूर विरोधी तथा कारपोरेट परस्त करार दिया और मजदूर संघों से अपील किया है कि वो इस मामले से किसी भी हालत में कदम पीछे न खींचे यदि मजदूर डटे रहे तो सरकार को घुटने टेकने ही पड़ेंगे और बकाए का भुगतान अवश्य मिलेगा ।
संपादक-राजेश सिन्हा