
नगर पंचायत पीपीगंज में श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज का निकला भव्य शोभायात्रा
गोरखपुर नगर पंचायत पीपीगंज में श्री बालाजी सेवा मंडल पीपीगंज के तत्वाधान में मेहंदीपुर बालाजी महाराज का छठवां भव्य शोभायात्रा निकाला गया यह शोभायात्रा मेन मार्केट फलमंडी से शुरू होकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए पुनः फल मंडी में जाकर समाप्त हुआ।शोभा यात्रा के दौरान दिवाकर झांकी ग्रुप एवं गोलू सैनी झांकी के तरफ से भक्तों के लिए राम दरबार, शिव परिवार, खाटू श्याम का मनमोहक झांकी भी निकाला गया।शोभा यात्रा के दौरान भक्ति गानों से पूरा नगर भक्तिमय हो गया और जमकर थिरकते नजर आए। शोभायात्रा में नगर एवं आसपास के महिला पुरुष एवं बच्चों सहित तमाम संभ्रांत लोग शामिल हुए
कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने में प्रशासन सहित नगर के सभी वर्गों का योगदान रहा।
संपादक- राजेश सिन्हा