
धूमधाम से मना स्कूल का वार्षिकोत्सव, रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा
गोरखपुर पीपीगंज श्री श्याम सुंदर पब्लिक स्कूल मंगरु चौराहा पीपीगंज में वार्षिकोत्सव मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिक्षकों और मेहमानों का दिल जीत लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधक अमृतलाल सिंह के द्वारा सम्मानित किया गया और बताया की सबसे बड़ा धन अगर कुछ है तो शिक्षा है जो कभी खत्म नहीं हो सकती।विद्यालय के प्रधानाध्यापिका पूर्णिमा पांडे ने कहा कि वार्षिक उत्सव के आयोजन का मकसद बच्चों को शिक्षा के साथ ही कला और संस्कृति से जोड़ना भी है। इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने में मददगार साबित होते हैं। विद्यालय के तरफ से बेस्ट छात्र का पुरस्कार महक सहानी को दिया गया।