आईजीएल परिसर में धूमधाम से हनुमान जी की मूर्ति की हुई स्थापना
गोरखपुर इण्डिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में परिसर में भव्य मंदिर का निर्माण हुआ धूमधाम से हनुमान जी की मूर्ति स्थापना की गयी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सहजनवा विधायक प्रदीप शुक्ल जी रहे और विशिष्ट अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद न्यायालय तथा पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल जी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अरबिंद सिंह के साथ ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव रहे। कार्यक्रम की अध्य्क्षता एस के शुक्ल ने किया।दो दिनों से नित्य पूजन व हवन किए जा रहे थे। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत विद्वान पंडितों द्वारा हनुमान जी की नवीन प्रतिमा का मंत्रोच्चार व पंचामृत से अभिषेक कर विधि-विधान से हनुमान जी की प्रतिमा को विराजित किया और इसके बाद हवन किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने किया। एस के शुक्ल ने कहा की हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर आईजीएल परिसर में स्वयं मर्यदा पुर्षोत्तम श्री राम ने अपनी कृपा से इस मंदिर का निर्माण कराया है।प्लांट हेड शैलेन्द्र पांडेय ने सभी के सुख शांति की मंगल कामना किया, मुख्य मानव संसाधन अधिकारी राकेश सिंह ने सभी कर्मचारियों , अधिकारियो और स्थानीय लोगो के स्वास्थ्य की सुखद मंगलकामना किया।डॉ सुनील मिश्रा ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगो के नाम , अरुण चतुर्वेदी , रतन सिंह , शैलेश चंद यादव,केएल चौहान ,जगदीश चंद ,अजित त्रिपाठी ,लखन त्रिवेदी , अखिलेश शुक्ल ,अतुल पांडेय , एकेसिंह ,आशीष गुप्ता ,विष्णु पांडेय , मनीष शाही ,अजय तिवारी , धीरेंद्र पांडेय ,रामेश्वर सिंह ,आनंद सिंह ,प्रशांत सिंह , इंद्रजीत सिंह ,आत्मा नंद सिंह , शब्बीर अहमद, शाबिर अहमद व आदि लोग उपस्थित रहे।
संपादक- राजेश सिन्हा