
प्रथम चरण नगर पंचायत चुनाव के आखिरी दिन ठाकुर वर्मा द्वारा किया जनसंपर्क
गोरखपुर पीपीगंज नगर पंचायत चेयरमैन प्रत्याशी ठाकुर वर्मा जनता के बीच पहुंचे तो भारी संख्या में जनता का प्यार पाकर भावुक हो उठे।उन्होंने कहा कि मेरे राजनैतिक जीवन यात्रा में हमेशा जनता के दुख-सुख में साथ रहे। हम उनकी राजनैतिक जीवन यात्रा को क़ायम रखना चाहता हूं और आप सब से आशीर्वाद मांगता हूं । चेयरमैन प्रत्याशी के रूप में हमें अपना आशीर्वाद देकर बहुमत से जीताएं और सेवा का अवसर प्रदान करें । उन्होंने कहा कि हम पीपीगंज की जन समस्याओं को हल करना ही मेरे लिए प्रथम वरीयता होगी। पीपीगंज की सबसे बड़ी समस्या सामुदायिक शौचालय, प्रधानमंत्री आवास, नाली और सड़क को ठीक कराने की बात कही गरीब को हर हाल में उसका हक और न्याय मिलेगा। विकास का वह इतिहास रचेंगे जिसका जनपद में मात्र एक उदाहरण नगर पंचायत पीपीगंज होगा। निर्दल प्रत्याशी के रूप में दर्जनों गांवों तिघरा ,कोल्हुआ, हरपुर व भगवानपुर समेत अन्य जगहों पर लोगों से जनसंपर्क के दौरान जनता से जीतने की भावनात्मक अपील की।