पिपरौली उच्च माध्यामिक विद्यालय में निपुण मेले का किया गया आयोजन
गोरखपुर इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड गीडा के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में पिपरौली माध्यमिक विद्यालय को गोद लिया गया है और आज इस विद्यालय में महानिदेशक शिक्षा विजय किरन आनंद के निर्देशानुसार प्रधानाध्यापिका श्रीमती सुमन त्रिपाठी एवं समस्त शिक्षक,शिक्षकायो के नेतृत्व में निपुण मेले का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन आईजीएल के वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके किया।निपुण कार्यक्रम के प्रभारी शिक्षिका ने कहा कि मेले का उद्देश्य मेले के अंतर्गत छट्ठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को आधारभूत साक्षरता तथा संख्यात्मकता को सुनिश्चित करना व विद्यालय परिसर में अधिगम के लिए उचित वातावरण निर्माण करना है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ सुनील मिश्रा ने बताया की प्रत्येक मनुष्य के जीवन में गुरु का विशेष महत्व होता है और जितने भी महापुरुष संसार में हुए है।उनके गुरुओं की विशेष योगदान रहा है उन्हे महापुरुष बनने में प्रभु श्री राम को मर्यादा पुरषोत्तम राम बनाने में अहम भूमिका गुरु वशिष्ठ,एवं विश्वामित्र की रही इसके साथ ही उन्होंने श्रेष्ठतम गुरुओं के भी नाम लिए जैसे,परशुराम, संदीपनी,द्रोणाचार्य,आचार्य राघवेंद्र इत्यादि के शिष्यों पर भी प्रकाश डाला। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने व्यापार प्रमुख एस के शुक्ल के मार्गदर्शन में चल रहे शिक्षा,स्वास्थ्य,स्वच्छता,रोजगार के कार्यों पर भी विस्तार से बताया।इस अवसर पर अभिभावकों को विद्यालय परिसर में उत्कृष्ट गतिविधियों / अभ्यासों पर आधारित प्रदर्शनियों से अवगत कराया गया। मेले में करीब 100 से अधिक बच्चे अभिभावक लोग उपस्थित थे। सभी ने मेले के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रशासन व आयोजकों को बधाई दी।