
किसानों की समस्याओं को निराकरण के लिए विकास खण्ड कौड़िया द्वारा किया कैम्प का आयोजन
गोरखपुर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (जनपद-गोरखपुर) कृषक संस्कृप्तीकरण वृहद अभियान, कैम्प का आयोजन -न्याय पंचायत मंझिगांवा, ग्राम- गोविन्दपुर वि0 खण्ड जंगल कौड़िया गोरखपुर में दिनांक
9-6-2023 को पंचायत भवन टिकरिया में आयोजित किया गया।जिसकी अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुजीत कुमार पटेल द्वारा किया गया।ब्लाक टैक्नोलोजी मैनेजर जगदीश ने कृषिको को पीएम किसान सम्मान निधि से वंचित किसानो की समस्याओं का सुना और उनके सम्मान निधि के स्टेटस चेक करने पर एनपीसीआई और इकेवाईसी तत्काल किसानों का किया गया। और गोदाम रामपुर में धान की उपलब्ध प्रजाति के बारे में चर्चा किया गया। एवं कुसुम योजना के अंतर्गत सोलर पम्प पर देय अनुदान के बारे में बताया गया।
पंचायत सहायक राजन, प्रगतिशील कृषक बलराम सिंह, हरिश्चन्द्र यादव, भगौती यादव का सम्मान निधि का स्टेटस चेक करने पर Nic दिखा। उनको तत्काल पोस्ट आफिस खाता खुलवाने का सुझाव दिया गया। इस कार्यक्रम में शैलेंद्र सिंह, दीनदयाल सिंह,मालती देवी एवं सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा 8319654988