तीन के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
गोरखपुर आबकारी आयुक्त द्वारा चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 10-6-23 को जनपद गोरखपुर में अवैध एवं कच्ची शराब की बिक्री एवं रोकथाम के क्रम में आबकारी निरीक्षक सेक्टर 1 अरविन्द कुमार मिश्रा और आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 2 मिथलेश कुमार द्वारा थाना -चिलुआताल अन्तर्गत दौलतपुर, थाना -शाहपुर अन्तर्गत पादरी बाजार, व्यास नगर, बधिक टोला एवं थाना पिपराइच के अन्तर्गत बेलाकांटा में दबिश दी गई दबिश के दौरान लगभग 60 ली अवैध कच्ची एवं देशी शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 03अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गई।
राजेश सिन्हा 8319654988