स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन गोरखपुर ने किया नवनियुक्त मुख्य कारखाना प्रबंधक का स्वागत
गोरखपुर स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन ने आज दिनांक 23/8/23को ज़ोनल अध्यक्ष अमरजीत प्रसाद जी के नेतृत्व में नवनियुक्त मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय का बुके भेंट कर स्वागत किया। ज्ञापन के दौरान यह बताया कि मुख्यालय द्वारा जारी पत्र के द्वारा यांत्रिक कारखाना गोरखपुर के ग्रुप-डी के 144 पदों को मंडल में भेजने का सहमति मांगा गया है।
जिस पर यूनियन द्वारा यह बताया गया कि यह कारखाना के उत्पादन एवं गुणवत्ता के लिए उचित नही है।तथा कारखाने में 25%जेई की लम्बित पड़ी भर्ती को भी अवगत कराया जिस पर मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय ने आश्वासन दिया कि आज रिजल्ट शाम तक जारी कर दिया जायेगा एवं सीनियरटी लिस्ट में गडबड़ी को सही करने के लिए भी अवगत कराया। कैंटीन में खान-पान की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी अवगत कराया गया जिसमे कारखाना प्रबंधक महोदय ने आश्वासन दिया कि जल्द ही खान-पान व्यवस्था को भी अच्छा किया जायेगा। साथ ही साथ HRMS पर छुट्टी की समस्या एवं संरक्षा से जुड़े कई मुद्दों को मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय के संज्ञान में लाने का काम किया। सभी विषयों को गम्भीरता से सुनते हुए CWM साहब ने जल्दी ही निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर SRBKU कारखाना मण्डल अध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा,सहायक मण्डल मंत्री अश्विनी कुमार,प्रमोद गौतम,कपिल साहनी, शैलेष कुमार आदि।