आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने जुड़ियाँन में निशुल्क चिकित्सा शिविर का कराया आयोजन
गोरखपुर इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन इंग्लिश प्राइमरी स्कूल जुड़ियाँन में कराया गया। वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने बताया की निःशुल्क चिकित्सा आपके द्वार की थीम लेकर बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने गोरखपुर शहर के प्रशिद्ध आई मित्तल केयर हॉस्पिटल एवं सिनर्जी कैंसर इंस्टिट्यूट के सहयोग से जनसेवा हेतु आयोजित किया गया। यह शिविर विशेष रूप से जुड़ियाँन ,भप्सा,तेनुहारी ,अड़ीलापार,तथा खरैला के ग्रामवासियो हेतु कराया गया । इस शिविर में डॉ मित्तल स्वय अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे तथा शहर की प्रशिद्ध डॉ लिपिका श्रीवास्तव भी अपनी टीम के साथ मौजूद रही। बिजनेस हेड एस के शुक्ल द्वारा सभी ग्रामवासियो को रक्षाबंधन की शुभकामना दिया गया और कहा की आप सभी लोगो को स्वस्थ समर्थ बनाने का पूरा प्रयास कंपनी द्वारा किया जा रहा है। सभासद जुडियानं ने कहा की पूरा गांव सदैव आईजीएल के साथ है और रहेगा आपके द्वारा क्षेत्र के विकास में अतुलनीय योगदान दिया जा रहा है। डॉ मित्तल ने कहा की आँखों के बिना जीवन अर्थहीन बन जाता है इसलिए आप सभी के आँखों को स्वस्थ्य एवं आपके जीवन में खुशहाली देना ही हमारा मकसद है। डॉ लिपिका श्रीवास्तव ने सभी ग्रामवासियो को कहा की समाज के स्वस्थ्य हेतु हम सदैव तत्पर है,और सभी से आह्वान किया की आप चाहे तो आई मित्तल हॉस्पिटल एवं सिनर्जी हॉस्पिटल में भी आकर अपने स्वस्थ्य का चेकअप करा सकते है। इस शिविर में कुल मित्तल आई हॉस्पिटल द्वारा साठ से अधिक मरीजों को देखा गया एवं सिनर्जी हॉस्पिटल को तरफ से सत्तर से अधिक मरीजों का जांच कर उन्हें दवाएं दी गई। कैंप में आए ग्रामीणों का चेकअप किया गया और उनके बीमारियों से सबंधित एक सप्ताह की दवा निःशुल्क प्रदान किया। कम्पनी के डॉ कमलेश सिंह पूरे समय ग्रामीणों की सेवा में उपस्थित रहे। डॉ सुनील कुमार मिश्र ने सभी के प्रति आभार जताया। सहायक प्रबंधक प्रशासन अखिलेश शुक्ल ने शिविर हेतु समस्त तैयारियां कराइ और प्रशासनिक अधिकारी सब्बीर अहमद ने ग्रामीणों को सूचित किया।