गोरखपुर के थाना राजघाट चकला में पकड़ी गई भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब
गोरखपुर आबकारी आयुक्त के निर्देश पर जनपद गोरखपुर में प्रवर्तन अभियान के अतर्गत अवैध शराब की बिक्री और निष्कर्षण के क्षेत्रों पर रोकथाम के लिए आबकारी निरीक्षक सेक्टर-2 श्याम कुमार गुप्ता की टीम द्वारा के द्वारा थाना राजघाट के अंतर्गत ग्राम अमूर तानी और ग्राम चकला आयुअल में दबिश दी गई। दबिश मे कुल 85 लीटर कच्ची शराब को बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम धारा 60 में 01अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई की गई।