आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ला की अध्यक्षता में यूएस ग्रेन काउन्सिल द्वारा ग्लोबल एथेनॉल समिट का किया गया आयोजन
गोरखपुर यूएस ग्रेन काउन्सिल द्वारा ग्लोबल एथेनॉल उत्पादन प्रक्रिया पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया और यह ग्लोबल संगोष्ठी एस के शुक्ल के नेतृत्व में आयोजित की गयी। वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा की बिजनेस हेड व् यूपीडिए के अध्यक्ष एस के शुक्ल द्वारा इस संगोष्ठी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बानी कानून व्यवस्था , इंफ्रास्ट्रक्चरडेवलपमेंट,औद्योगीकरण ,निवेश और एथेनॉल के उतपादन पर व्याख्यान दिया गया और इसके साथ ही मक्के से एथेनॉल उत्पादन के बारे में विस्तार से चर्चा हुयी। इस अंतरास्ट्रीय संगोष्ठी में 130 देशो के प्रतनिधि शामिल हुए और सीमे से सिर्फ 30 चुनिंदा लोगो को यूएस प्रेसिडेंट के साथ डिनर का आमंत्रण मिला।एस के शुक्ल डिनर के दौरान बदले उत्तर प्रदेश के बारे में सबको बताया इस कॉन्फ्रेन्स में एस के शुक्ल के साथ यूपीडीए के उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल एवं जनरल सेक्रटरी रजनीश अग्रवाल भी उपस्थित रहे और रजनीश अग्रवाल ने बताया की एस के शुक्ल के नेतृत्व में यूपीडिए अपने उद्देशो को पाने में सफल होगा।मनीष अग्रवाल ने कहा की कुछ वर्षो में यूपीडिए के अध्यक्ष के नेतृत्व में हम एथेनॉल उत्पादन का हैब बनेगे।डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने उपरोक्त जानकरी दिया और बताया की यह हम सबके लिए गौरव की बात है।