हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल गोरखपुर के द्वारा निशुल्क जांच शिविर का किया गया आयोजन
गोरखपुर पीपीगंज ग्रामीण आंचल में आम जनता एवं खासकर निम्न आर्थिक स्थिति के लोग जो वित्तीय अपर्याप्तता के कारण नियमित स्वास्थ्य की सही जगह पर जांच करने में विफल रहते हैं उनके लिए मुख्य चिकित्साधिकारी गोरखपुर के सहयोग से नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीपीगंज जिला गोरखपुर के प्रांगण में आज दिनांक 17 अक्टूबर 2023 दिन मगंलवार को प्रातः 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान गीता वाटिका गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया शिविर में दिखाने एवं परामर्श लेने आए 104 लोग शामिल थे। पुरुषो में माउथ, लंग, पेट, प्रोस्टेट, पैर में गांठ आदि में परेशानी वाले लोग ज्यादा रहे जबकि महिलाओं में ब्रेस्ट की गांठ, गर्भाशय, मुंह, अंडाशय, पित्त आदि की समस्या वाले लोग आए। इन लोगों को कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने बारी बारी से हर एक का मूल्यांकन, सलाह, कैंसर संबंधित लक्षण की जांच और उचित परामर्श एवं निशुल्क दवाई दी गई। कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई। इन्हें बताया गया की इन शिविरों की विशिष्टता केवल स्क्रीनिंग नहीं है बल्कि सामान्य अच्छे स्वास्थ्य चाहने वाले व्यवहार, पोषण, गर्भाशय ग्रीवा और स्तन कैंसर, जो भारत में दो सबसे आम कैंसर है, उसके बारे में लोगों की जागरूकता में सुधार करना है। महिलाओं को स्तन परीक्षण की स्व-तकनीक सीखने में मदद करना और परिवार में अन्य महिलाओं को भी पढ़ाना और उनकी बेटियों की जाँच करना है। 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को कैंसर, विशेष रूप से गर्भाशय ग्रीवा और स्तनों के लिए परीक्षण करना चाहिए, क्योंकि प्रारंभिक युवी अवस्था में निदान होने पर यह पूरी तरह से ठीक हो सकता है। अस्पताल में दिखाने आए सभी मरीजों तथा उनके परिजनों को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका आदि वितरित किया गया ताकि वे लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें जिससे हम साथ मिलकर कैंसर से लड़कर उसको जीतने न दें।
शिविर में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रमेश कुमार शुक्ला, डॉ दुर्गेश गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, रेनू चौहान, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, इश्रावती, नारद, अंकित पांडेय , अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य उल्लेखनीय रहा ।