आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल को कल फरीदाबाद में इंडिया प्राउड संस्था द्वारा वर्ष २०२३ का सर्वश्रेठ बिजनेस लीडर चुना गया।
इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बिजनेस हेड एस के शुक्ल को इंडिया प्राउड संस्था द्वारा वर्ष २०२३ का बेस्ट बिजनेस लीडर चुना गया । और कल उन्हें यह अवार्ड फरीदाबाद में दिया गया। एस के शुक्ल इस समय यूएस में है इसलिए यह अवार्ड अब स्पीड पोस्ट से कंपनी के एड्रेस पर आएगा। अवार्ड की सॉफ्ट कॉपी संस्था के वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसम्पर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा से साझा किया और डॉ सुनील मिश्रा अवार्ड समरोह में विडीओ कॉन्फ्रेन्स के माधयम से जुड़े रहे।
आईपीबीआर संस्था द्वारा तक़रीबन दो सौ से अधिक संस्थानों के मुख्य अधिकारियो के विवरण लिए गए थे जिनमे से एस के शुक्ल को बेस्ट बिजनेस लीडर २०२३ चुना गया ,क्युकी एस के शुक्ल द्वारा बिजनेस के साथ साथ सामाजिक कार्यो एवं शिक्षा के क्षेत्र में भी अतुलनीय सहयोग दिया जा रहा है। इसके साथ ही एस के शुक्ल के कार्यपद्धति को भी देखा गया और उनके कार्यशैली से प्रभावित होकर उन्हें यह अवार्ड दिया गया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने इंडिया प्राउड संस्था के प्रति आभार जताया और कहा की यह हम सबके लिए गौरव का विषय है,की हम सब ऐसे लीडर के अंदर कार्य कर रहे है ,जो कंपनी के गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों को बाजार में बनाये रखने तथा ग्राहकों से मिले फीडबैक के अनुसार नए बदलावों हेतु सदैव तत्पर रहते है। एस के शुक्ल इस समय यूएस में है और वह एथेनॉल उत्पादन के रा मटेरियल को बढ़ाने के मिशन पर व्यस्त है।