
पुलिस अधीक्षक रेलवे गोरखपुर ने जीआरपी थाना आनंदनगर का किया औचक निरीक्षण
गोरखपुर पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर द्वारा जीआरपी थाना आनंदनगर का औचक निरीक्षण किया गया। स्टेशनों पर ट्रेनों में हो रही चोरी ,लूट,जहर खुरानी व अन्य अपराधिक मामलों के रोकथाम हेतु रेलवे स्टेशन आनंद नगर के सभी प्लेटफार्म यात्री हाल सर्कुलेटिंग एरिया में घूम फिर कर संदिग्ध व्यक्तियों वस्तुओं की चेकिंग की गयी व प्लेटफॉर्म यात्री हाल सर्कुलेटिंग एरिया एस्कॉर्ट आदि पर रात्रि ड्यूटी में लगे सभी अधिकारी कर्मचारीगण को ड्यूटी में सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु बताया गया। अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे के आदेश के क्रम में रेलवे ट्रैक पर तथा रेलवे ट्रैक के किनारे व आस पास लोहे के टुकड़े स्क्रैप व भारी वस्तु पड़े होने के सम्बंध में उन वस्तुओं से होने वाली संभावित रेल दुर्घटनाओं से अवगत कराते हुए ट्रैक के आसपास वस्तुओं को हटाने संबंधी व पूर्व में हुई ऐसी घटना के संभावित स्थानों को चिन्हित कर घटनाओं की रोकथाम हेतु ट्रैक पर आरपीएफ, जीआरपी , सिविल पुलिस फ़ोर्स तथा रेलवे अधिकारी कर्मचारी गण आपस में समन्वय बनाकर गस्त करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए |