प्रस्तावित सेतु मार्ग स्थानांतरण के लिये हजारों व्यापारियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी एवं सांसद जी से मिलकर दिया ज्ञापन
गोरखपुर पीपीगंज कस्बे में शनिवार को जनता दर्शन में लगभग हजारों व्यापारियो ने प्रस्तावित सेतु के मार्ग को बदलने के लिये एकजुट होकर जनता दर्शन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी से मिलकर प्रस्तावित सेतू मार्ग का स्थानांतरण के लिए मिलकर सभी व्यापारियों ने दिया ज्ञापन एवं गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला जी से भी मिलकर ज्ञापन दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी महोदय को आदेश दिए की किसी का घर न टूटने पाए और कोई भी घर से बेघर ना होने पाए। गोरखपुर के सांसद रवि किशन शुक्ला जी ने बताया कि हम हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं और नितिन गडकरी जी से भी मिलकर इस समस्या का निजात दिलाने के लिए मिलकर वार्ता करेंगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे में पीपीगंज जसवल बढयाचौक मार्ग पर स्थित रेलवे गेट नं 14 सी के बंद होने के कारण आये दिन घंटो जाम की समस्या बनी रहती है। जिसके कारण केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीणों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये उस मार्ग पर एक सेतु जो पीपीगंज पावर हाउस के सामने से होते हुए, राष्ट्रीय राजमार्ग के रास्ते से होते हुए डिग्री कालेज के छात्रावास तक प्रस्तावित किया गया। लेकिन हजारों व्यापारियों का कहना है कि इस मार्ग पर सेतु के निर्माण होने से हजारों व्यापारियों के कॉमर्शियल आवासीय भवन बीच मे पड़ेंगे जिसे तोड़ने से सभी के रोजी-रोटी पर संकट उमड़ पड़ेगा। इसलिए उक्त सेतु का निर्माण यदि बगहिभारी पोखरे से लेकर बापू डिग्री कालेज के दक्षिणी रोड के तरफ से किया जाये तो सेतु की लंबाई व बजट दोनों कम जायेगा। साथ में हजारों व्यापारियों के रोजी रोटी पर भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नही होगी।इस दौरान एडवोकेट कमलाकांत यादव एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले प्रमोद गोयल गंजू वर्मा, आलोक गुप्ता प्रशांत द्विवेदी, राहुल दुबे, विनोद वर्मा फ़िरोज़ अली, प्रहलाद वर्मा, दीपक राय, रामअवध जी सुनील सिंह वीरेंद्र कुमार साहनी ओरीलाल गुप्ता श्रीप्रकाश मिश्रा दीनानाथ चौधरी राजेन्द्र मौर्या रमेश मौर्या श्रवण वर्मा , शिवपूजन विश्वकर्मा, गुलशन विश्वकर्मा राजू विश्वकर्मा, जवाहर वर्मा, कमलेश वर्मा कमलेश जायसवाल, अभिनंदन अग्रहरि, सलीम, उस्मान, राम बहादुर सिंह, वासुदेव शर्मा, बाबू लाल अग्रहरि मुन्ना अग्रहरि आद्या अग्रहरी अशोक गुप्ता शिवम जायसवाल राजेंद्र मौर्य इश्तियाक अली राजू विश्वकर्मा संजीव विश्वकर्मा बसंत दुबे बलरामगौड़ मेवालाल मद्धेशिया तीरथ प्रसाद बसंत कुमार दुबे संतोष गुप्ता भोला अग्रहरि देवेंद्र गुप्ता अली हसन गुल हसन अखिलेश साहनी सचिन गुप्ता ज्ञानेश कुमार बृजेश विश्वकर्मा दयानंद गुप्ता गजानंद गुप्ता अवधेश गुप्ता गोबरी भजनलाल जायसवाल गुड्डू वर्मा श्रवण मद्धेशिया कृष्णा बबलू इंद्रदेव विश्वकर्मा राजू प्रेम चंद्रिका सिंह वाले गौड़ जयप्रकाश मद्धेशिया अमरनाथ चौधरी व अन्य हजारों व्यापारी जनता दर्शन में मौजूद रहे।