
संबोधन साहित्य एवं कला विकास संस्थान के अध्यक्ष एवं सचिव को पद से हटाया गया निर्धारित समय पर सदस्यता शुल्क जमा नहीं होने के कारण सदस्यता समाप्त की गई उक्त आशय की जानकारी संस्थान के विभागाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने दी
मनेंद्रगढ़ – मनेंद्रगढ़ , साहित्य, कला, समाज एवं पर्यावरण संरक्षण और विकास हेतु संकल्पित चार दशक की संस्था संबोधन साहित्य एवं कला विकास संस्थान मनेंद्रगढ़ के सदस्यों द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पारित कर अध्यक्ष विनोद तिवारी एवं सचिव नरेंद्र अरोड़ा की निर्धारित समय तक सदस्यता शुल्क जमा नहीं करने के कारण सदस्यता समाप्त कर दी गई,और सदस्यता समाप्ति के साथ ही उन्हें पद से हटा दिया गया. 18 सदस्यों द्वारा पारित अविश्वास एवं पुनः निर्वाचन के प्रस्ताव की सूचना पंजीयक फर्म्स एंड सोसायटी रायपुर को प्रेषित कर दी गई है, एवं नई कार्यकारिणी के गठन हेतु निर्देश मांगे गए हैं. ग्यात हो कि 27 मार्च 2021 की वार्षिक बैठक में इसकी जानकारी के साथ सदस्यों ने विरोध दर्ज किया था. जिसमें उन्होंने क्षमा याचना करके संविधान के अनुरूप संस्था को संचालित करने की बात कही थी. किन्तु संस्था संविधान का पालन नहीं किया. 44 वर्ष के लंबे कार्यकाल में अध्यक्ष एवं सचिव द्वारा सदस्यता शुल्क जमा न करने के कारण सदस्यता समाप्ति की यह पहली घटना होगी. संस्था उपाध्यक्ष हारुन मेमन ने बताया संस्था संविधान के नियम (5 स) के अनुसार पुनः आवेदन देकर सदस्यता ली जा सकती है, लेकिन संस्था की समझाइश के बाद भी उन्होंने पुनः आवेदन नहीं किया, जिससे संस्था को इस कठोर निर्णय लेने के लिए बाध्य होना पड़ा. सदस्यता समाप्त हो जाने के बावजूद भी अनाधिकार पद पर बने रहनेपद का दुरूपयोग कर, चयनित कार्यकारिणी सदस्यों को हटाने और भ्रम की स्थिति पैदा करने की गतिविधियों पर सदस्यों ने चिंता प्रकट करते हुए इसे तत्काल रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया. जिससे संस्था के प्रति साहित्यकारों कलाकारों एवं शुभचिंतक सदस्यों का विश्वास बना रहे।
राजेश सिन्हा