जबलपुर में असाटी समाज दर्पण पत्रिका परिवार का चतुर्थ वैचारिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन
जबलपुर मध्यप्रदेश :- मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर मे असाटी समाज दर्पण पत्रिका परिवार के द्वारा चतुर्थ वैचारिक सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है । यह आयोजन जबलपुर के विजय नगर स्तिथ कचनार क्लब में 17 मार्च दिन रविवार को आयोजित है जिसमे मध्यप्रदेश के अलावा छतीसगढ़ और महाराष्ट्र के सामाजिक बन्धु उपस्तिथ रहेंगे।
असाटी समाज दर्पण पत्रिका के छतीसगढ़ क्षेत्र के सह संपादक सतीश गुप्ता ने बताया कि समाज की पत्रिका का प्रकाशन पिछले करीब 44 वर्षो से किया जा रहा है । कार्यक्रम में पत्रिका परिवार की 44 वर्षों की जीवन गाथा प्रस्तुत होगी । समाज के सभी 17 क्षेत्रों में पत्रिका के क्षेत्रीय सह संपादक और प्रतिनिधि है जिनका सम्मान भी इस गरिमामयी आयोजन में किया जाना है। साथ ही समाज के सभी पत्रकार बन्धुओ , दिवंगत समाजसेवियों के परिजन और समाज की समितियो का सम्मान भी इस अवसर पर होगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय स्तर पर असाटी समाज के मीडिया जगत से जुड़े समाजबंधुओ से संबंधित डायरेक्टरी पत्रकार दर्पण का विमोचन भी किया जाएगा ।
पत्रकार सतीश गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में मध्यप्रदेश शासन के लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह एवं उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक अभिलाष पांडेय की भी गरिमामयी उपस्तिथि रहेगी।
आयोजन के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय असाटी समाज महासभा के मुख्य संरक्षक अशोक गुप्ता भोपाल होंगे जबकि अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी किशनलाल लाल असाटी करेंगे । 17 मार्च को सुबह 8 बजे कार्यक्रम हरे रामा हरे कृष्णा संकीर्तन से शुरू होगा जिसका समापन शाम 5 बजे होगा।