
महात्मा गांधी के 75 वें शहादत दिवस पर आज पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यालय पर की गई श्रद्धांजलि अर्पित
गोरखपुर महात्मा गांधी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए संघ के अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा ने कहा कि गांधी भारत की आत्मा है। जैसे आत्मा नहीं मरती है वैसे ही गांधी भी कभी नहीं मर सकता, लोग आएंगे जाएंगे लेकिन गांधी हर समय रहेंगे ।
संघ के महामंत्री विनोद कुमार राय ने कहा कि भारत में मजदूर आंदोलन गांधी की देन है। कोई भी ताकतवर से ताकतवर शासक इसे कमजोर करने में सफल नहीं हो सका है।संघ के संयुक्त महामंत्री ए के सिंह ने कहा कि गांधी ने सत्य और अहिंसा कि जो संदेश दुनियां को दिया वो आज भी प्रासंगिक हैं।नेल्सन मंडेला और मार्टिन लूथर किंग इसके जीते जागते उदाहरण है। उन्होंने कहा कि गांधी ने समाज के अंतिम अंतिम आदमी के उत्थान की बात कह कर एक नया दर्शन दुनियां को दिया ।उन्होंने कहा कि गांधी की उंचाई को नापने का कोई बैरोमीटर आज तक नहीं बना।श्रद्धांजलि सभा में आर पी भट्ट, देवेंद्र यादव,आर के शर्मा, डी के तिवारी, वी पी मिश्रा, मनोज द्विवेदी,एस सी अवस्थी, दीप चंद, ओ पी सिंह, बिक्रम प्रसाद पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री बी के राय, राम नयन, राजीव कुमार सिंह, ए के शुक्ला ,अंगद यादव व आदि लोग उपस्थित रहे।
संपादक – राजेश सिन्हा