
पेड़ पोषण वाटिका के बारे में महिलाओं को दी गई जानकारी- डॉ श्वेता सिंह
गोरखपुर पीपीगंज महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र पीपीगंज में पोषण वाटिका लगाने के लिए नींबू,पपीता, लीची,मीठी नींम( करी पत्ता ),तेजपत्ता,करौंदा के पेड़ का वितरण गृह वैज्ञानिक डॉ श्वेता सिंह द्वारा 20 महिलाओं को किया गया।डॉ.श्वेता सिंह ने बताया कि कोरोना के बाद लोग नींबू (विटामिन c)के महत्व के बारे में जागरूक हो गए हैं।पपीता के फल में विटामिन ए बहुतायत मात्रा में मिलता है।वितरित किए जाने वाले बाकी के पौधों भी पोषक गुणों युक्त है। पेड़ पोषण वाटिका में होंगे तो घर के लोगों की पोषण की आवश्यकता की पूर्ति होती रहेगी।इन पेड़ों को लगाकर इनकी देखभाल करके हम पर्यावरण संरक्षण में अपना सहयोग दे सकेंगे व अपने स्वास्थ्य को भी उत्तम रख सकेंगे।डॉ श्वेता सिंह ने बताया कि इससे पहले भी अलग-अलग गांव की 40 महिलाओं को सीजनल सब्जियों की नर्सरी, बीज सहजन,आंवला आदि के पेड़ों का वितरण किया गया है।महिलाओं को पोषण वाटिका जैविक विधि से लगाने के लिए के लिए प्रेरित किया जाता है। केमिकल मुक्त सब्जियों एवं फलों को उगाकर अपने परिवार के स्वास्थ्य व समाज के उत्थान में अपना सहयोग दे सके। इसके लिए उन्हें जीवामृत,बीजामृत, नीमस्त्र आदि बनाने का भी प्रशिक्षण समय समय पर दिया जाता है।
संपादक- राजेश सिन्हा