
सहजनवा थाना परिसर में निर्मित मंदिर में आईजीएल के द्वारा किया गया सहयोग
गोरखपुर इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के व्यापार प्रमुख एवं अध्यक्ष उत्तर प्रदेश डिस्टलरी एसोसिएशन एस के शुक्ल ने थाना सहजनवा परिसर में बन रहे मंदिर में पच्चीस हजार रुपए का सहयोग किया।एस के शुक्ल ने वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन डॉ सुनील कुमार मिश्रा को निर्देश दिया की थानाध्यक्ष को आग्रह पूर्वक बुलाए और उन्हे पच्चीस हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान करे। अध्यात्म के प्रति गहरी आस्था रखने वाले बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए कहा की मंदिर निर्माण से जहां थाने के साथ आसपास के आने वाले फरियादियों को भी शांति के साथ अध्यात्म की अनुभूति होगी वहीं मंदिर में पूजा पाठ अनुष्ठान से तामसिक माहौल खत्म होगा।इस अवसर पर प्लांट हेड एपी मिश्रा ने ईश्वर के प्रति कृतज्ञता जताया की उन्होंने आईजीएल परिवार को इस पुनीत कार्य में भाग लेने हेतु अवसर दिया। एस के शुक्ल ने थानाध्यक्ष सहजनवा रघुनाथ जी को इस शानदार कार्य हेतु शुभकामनाएं दिया और पुलिस के द्वारा किए जा रहे कई उत्कृष्ट कार्य को भूरी भूरी प्रशंसा किया। डॉ सुनील कुमार मिश्र ने जनपद पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को दिन प्रतिदिन मजबूत करने हेतु सभी को बधाई दिया। मंदिर निर्माण में किए गए सहयोग हेतु थानाध्यक्ष नितिन रघुनाथ जी ने आईजीएल परिवार का धन्यवाद दिया और कहा की निसंदेह पुलिस आने वाले समय में कानून व्यवस्था को और अधिक सख्त बनाएगी।
संपादक राजेश सिन्हा