सनग्रेस पब्लिक स्कूल गोलीगंज में चल रही दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
गोरखपुर पीपीगंज स्कूल के प्रधानाचार्य आशीष गुप्ता द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य ने सभी बच्चो से गेम में कहा कि खेलो के माध्यम से जहां शरीर से स्वस्थ रहने में मदद मिलती है, वही आपसी भाई चारा बढ़ने के साथ ही खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर अवसर भी मिलता है ।वार्षिक खेल के पहले दिन जूनियर बच्चो का लंबी दौड़ ,चेयर रेस ,क्विक रिफ्लेक्स गेम सहित अन्य कई गेम का आयोजन किया गया।अलग अलग वर्ग में लंबी दौड़ में अमृता, शिवम, वैष्णवी परी, विनायक,प्रियांशी, अंश साहनी सहित दर्जनों बच्चो ने प्रथम श्रेणी का पुरस्कार पाया और द्वितीय श्रेणी में श्रद्धा, अमन जायसवाल, शिवांगी, नितिन सैनी, अंशिका सहित काफी बच्चे आए और तृतीय श्रेणी दिव्या साहनी ,श्रृष्टि ,राज विश्वकर्मा आदि प्राप्त किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक त्रिपाठी और धनुषधारी सर ने किया और गोपाल शर्मा, दीपक गोंड, निखिल कुमार जायसवाल, दिलीप, धनंजय, दीनानाथ , मुकेश , कामना , अर्चना सलोनी, आफताब, घनश्याम संदीप आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया।
संपादक- राजेश सिन्हा