पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष जे सी पालीवाल के निधन पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा ने मजदूर आंदोलन के अपने अनन्य सहयोगी एव संघ के संस्थापक सदस्य तथा उपाध्यक्ष जे सी पालीवाल के निधन पर पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया है ।
माधव प्रसाद शर्मा ने कहा कि स्व पालीवाल का दिवंगत होना, मजदूर आंदोलन के एक युग का अंत है,वे पी आर के एस के संस्थापक सदस्य थे ।
माधव प्रसाद शर्मा ने कहा कि स्व पालीवाल जी रूहेलखंड के एक नामी गिरामी शख्शियत थे, उन्होंने संगठित और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के सवाल पर सत्ता प्रतिष्ठान से कभी समझौता नहीं किया ।बरेली, मुरादाबाद, रूद्रपुर और इसके अगल बगल के औद्योगिक क्षेत्र में उनकी उपस्थिति मजदूरों के लिए संबल प्रदान करती थी ।
कारपोरेट जगत के शोषण के खिलाफ वो एक बुलंद आवाज थे , उनके रहते कोई भी नियोक्ता मजदूरों पर शोषण और ज़ुल्म करने की हिमाकत नहीं कर सकता था।उन्होंने कहा कि वे रेल मजदूरों की मुखर आवाज और संरक्षक थे ।रेल प्रशासन के समक्ष अपनी बात को बहुत ही तार्किक और प्रभावशाली ढंग से रखते थे ।
उनका चला जाना मेरी निजी क्षति है ।हम इश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनके परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें ।