अंग्रेजी शराब के मुनिब पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला
गोरखपुर पीपीगंज थाना अंतर्गत भगवानपुर स्थित अंग्रेजी शराब के मुनिब गौरी शंकर पर बदमाशों ने चाकू से मार कर घायल कर दिया। मुनीब गौरीशंकर ने बताया रात 10 बजे दुकान बंद करके अपने घर जा रहे थे। अभी सेमरहवा बाबा स्थान नरकटहवा जिला महाराजगंज के पास पहुंचा ही था तीन अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने की नियत से चाकू से हमला कर दिया। मुनिब गौरी शंकर ने बदमाशों के चले जाने के बाद 100 नंबर पर सूचना दी। प्रशासन के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पनियरा मे उपचार कराने के लिए भेज दिया। डॉ ने मरीज की बिगड़ती हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय गोरखपुर भेज दिया। मुनीब के परिजनों ने बताया हमारा परिवार दहशत में है अगर कार्रवाई नहीं हुई तो बदमाशों के हौसले और बुलंद होंगे आगे भी घटनाओं को अंजाम देते रहेंगे। पीपीगंज थाना प्रभारी ने बताया मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।